PM मोदी आज उत्तराखंड के रजत जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, 8260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Nov 9, 2025 - 18:30
 159  146.9k
PM मोदी आज उत्तराखंड के रजत जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, 8260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर यहां आयोजित समारोह में शामिल होंगे तथा 8260 करोड़ रूपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे तथा समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें अमृत योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे।

सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी। अन्य शिलान्यास किए जाने वाली परियोजनाओं में चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की स्थापना, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र, तथा विद्युत सबस्टेशन का निर्माण शामिल हैं।

The post PM मोदी आज उत्तराखंड के रजत जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, 8260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन appeared first on Dastak Times | दस्तक टाइम्स.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0