गैरसैंण में होगा धामी सरकार का बजट सत्र, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अभी तारीखों का ऐलान नहीं 

Jan 22, 2026 - 00:30
 125  5k
गैरसैंण में होगा धामी सरकार का बजट सत्र, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अभी तारीखों का ऐलान नहीं 

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड विधानसभा का वर्ष 2026 का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। हालांकि सरकार ने अभी तक बजट सत्र की तारीखों का ऐलान नहीं किया है,  लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि उबजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आहूत किया जाएगा।

बता दें कि कैबिनेट ने बजट सत्र की जगह और तारीखों के ऐलान के लिए मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया था। ऐसे में राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, अभी विधानसभा बजट सत्र के तिथियों का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन जगह तय हो गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने बजट सत्र गैरसैंण में ही प्रस्तावित किया था, लेकिन उस समय भराड़ीसैंण विधानसभा के अंदर मेंटेनेंस का काम चल रहा था, इसीलिए मजबूरी हो गई है और वहां सत्र आहूत नहीं हो पाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष में भी स्थिति स्पष्ट की थी । लेकिन इस बार सरकार पहले ही तैयारी है कि उत्तराखंड का बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत किया जाएगा। पिछले वर्ष गैरसैंण में बजट सत्र न होने पर विवाद हो गया था।

बजट सत्र की तैयारियों के तहत वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि वित्त विभाग की ओर से एक महीना पहले ही सभी विभागों को सूचना दे दी गई थी कि आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अपनी मांगों की सूचना ऑनलाइन वित्त विभाग को उपलब्ध करा दें। सभी विभागों की ओर से वित्त विभाग की पोर्टल पर सूचनाओं उपलब्ध करा दी गई है , उनकरा परीक्षण भी हो चुका है। फिलहाल विभागों के साथ एक-एक करके बजट संबंधी चर्चाएं चल रही है, ताकि विभागों की प्राथमिकताओं को बजट में समाहित किया जा सके।

The post गैरसैंण में होगा धामी सरकार का बजट सत्र, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अभी तारीखों का ऐलान नहीं  appeared first on Uttarakhand Raibar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0