छिमटा के राज रुडियों ने कांसुवा के कुंवरों को सौंपी मनौती की छतोली

Jan 19, 2026 - 00:30
 110  10.5k
छिमटा के राज रुडियों ने कांसुवा के कुंवरों को सौंपी मनौती की छतोली

​आदिबदरी। धार्मिक परंपराओं और लोक संस्कृति के निर्वहन में रविवार को छिमटा गांव के राज रुडियों ने उपवास रखकर और गाजे-बाजों के साथ आदिबदरी पहुंचकर मनौती की पवित्र छतोली कांसुवा के कुंवरों को सौंपी। इससे पूर्व, छिमटा गांव में ग्रामीणों ने राज रुडियों को दही-मिश्री खिलाकर मंगल गीतों के साथ विदा किया। ग्राम प्रधान नारायण सिंह नेगी के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों की टोली आदिबदरी स्थित वसुधारा पहुंची, जहां पवित्र जल छिड़ककर छतोली का शुद्धिकरण किया गया। आदिबदरी पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने दल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात राज रुडियों ने यह छतोली कांसुवा से आए चंद्र किरण कुंवर, जय विक्रम कुंवर, भूपेंद्र कुंवर और नरेंद्र कुंवर को सुपुर्द की। वरिष्ठ सदस्य चंद्र किरण कुंवर ने बताया कि आदिबदरी में छतोली के विशेष श्रृंगार के बाद 21 जनवरी को इसे गाजे-बाजे के साथ कांसुवा ले जाया जाएगा और 22 जनवरी को यह पवित्र छतोली नौटी पहुंचेगी। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अनीता देवी, बसंती, लीला देवी, धर्म सिंह और धन सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0