एससीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

Aug 6, 2025 - 18:30
 114  23.2k
एससीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
एससीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

एससीईआरटी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

देहरादून – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), उत्तराखंड, ननूरखेड़ा देहरादून में दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित एक सशक्त पहल है, जिसका लक्ष्य कक्षा 6 से 12 तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नवाचार आधारित शिक्षा से जोड़ना है।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के विचारों का उत्सव

इस इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत, विद्यार्थी अपने नवोन्मेषी विचारों को अपने मार्गदर्शक शिक्षक के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। इससे राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान (NIF) द्वारा विचारों की मौलिकता का मूल्यांकन किया जाता है और चयनित विद्यार्थियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि विद्यार्थियों को अपने विचारों को मॉडल के रूप में विकसित करने में सहायता करती है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जनपदों से 160 चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल का निरीक्षण और अवलोकन विशिष्ट अधिकारियों द्वारा किया गया। इस आयोजन में डॉ. मुकुल कुमार सती (शिक्षा निदेशक - माध्यमिक), डॉ. वंदना गबर्याल (निदेशक - अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान), और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल थे।

प्रस्तुत मॉडल्स की विशेषता

प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत कुछ उल्लेखनीय मॉडलों में निलंशा बिष्ट (बागेश्वर) का स्मार्ट सूटकेस, शिवानी यादव (काशीपुर) का साइकिल ग्रास कटर, सब्रत (देहरादून) का स्मार्ट हेलमेट, और नंदनी यादव (हरिद्वार) का मोडिफाइड व्हीलचेयर विशेष चर्चा का विषय रहे। इन मॉडलों का मूल्यांकन करने वाले विशेषज्ञों में डॉ. दीप्ति जगूड़ी, डॉ. पारस, और डॉ. राकेश जुगराण जैसे लोग शामिल थे।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन

प्रतियोगिता में प्रस्तुत समस्त मॉडलों में से 10% का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (NLEPC) के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को 7 अगस्त 2025 को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

मीडिया से कार्यालय में उपस्थित लोग

इस आयोजन में मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, संजय मौर्य, पवन शर्मा, और अन्य कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। सभी जनपदों के जिला समन्वयकगण भी इस अवसर का हिस्सा बने। इस प्रकार, एससीईआरटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवाचार की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

समापन टिप्पणी

इस प्रकार, इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के नवोन्मेषी विचारों को समर्थन दिया है, जिसमें न केवल उनके ज्ञान में विस्तार किया गया है बल्कि उन्हें अपने विचारों को साकार करने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से भारत के युवा वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी उभर सकती है।

Breaking News, Daily Updates & Exclusive Stories - asarkari

Keywords:

Inspire Award, SCERT, Uttarakhand, Education Innovation, Student Competition, Science and Technology Department, National Innovation Institute, Education Research, Academic Training

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0